ज्ञान और विज्ञान में 6 अगस्त की खास बातें

  • 1821 – ब्रुसेल्स में ‘कौरियर आॉफ पेज बास’ अखबार का प्रथम संस्करण प्रकाशित.
  • 1862 – मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना की गई.
  • 1914 – आस्ट्रिया द्वारा रूस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा.
  • 1945 – हिरोशिमा पर परमाणु बमबारी
  • 1960 – क्यूबा ने देश के सभी प्रॉपर्टी का राष्ट्रीयकरण किया.
  • 1986 – भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म.
  • 2001 – भारत व आस्ट्रेलिया में आर्थिक समझौता।
  • 2002 – भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों को वापस बुलाया।
  • 2004 – वर्ष 2000 में फिजी के प्रधानमंत्री महेन्द्र चौधरी के ख़िलाफ़ तख्तापलट के मामले में उपराष्ट्रपति जोपे सेनीलोली को 4 वर्ष की जेल।
  • 2005 – दोनों देश सीमा पर साझा गस्त तेज करने पर सहमत।
  • 2007 – मध्य त्रिनिदाद में एक पुराने हिन्दू मन्दिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हंगरी के वैज्ञानिकों ने लगभग 80 लाख साल पुराने देवदार के वृक्ष का जीवाश्म प्राप्त करने का दावा किया।
  • 2008 – सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को अन्ध्र प्रदेश के कृष्णा पट्टनम में 880 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल बॉयलर लगाने का आर्डर मिला जो इस श्रेणी का पहला आर्डर है। बंगाल सरकार ने टाटा समूह को सिंगापुर से संयन्त्र नहीं हटाने पर राजी किया। सर्वोच्च न्यायालय ने सिमी पर प्रतिबंध हटाने के विरुद्ध फैसले पर रोक लगाई।
  • 2011- थाईलैंड में प्यूइआ थाई दल की यिंगलुक शिनवात्रा शु्रिवार देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
  • 2011- स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 70 साल के इतिहास में पहली बार AAA+ से घटाकर AA+ कर दिया।
  • 2011- अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 31 अमेरिकी और सात अफगानी सैनिकों की मौत हो गई।

जन्म-

  • जापान के सम्राट गो टोबा का जन्म 6 अगस्त 1180 को हुआ था.
  • स्वतंत्रता सेनानी तथा गुजरात और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल – के. एम. चांडी का जन्म 6 अगस्त 1921 को हुआ था.
  •  भारतीय क्रिकेटर – ए. जी. कृपाल सिंह का जन्म 6 अगस्त 1933 को हुआ था.

निधन-

  • 2014 – कार्टूनिस्ट प्राण, चाचा चौधरी के रचयिता.
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता  सर सुरेन्द्रनाथ बेनर्जी का निधन 6 अगस्त 1925 को हुआ था.
  • भारतीय राजनीतिज्ञ एवं दलित नेता सूरज भान का निधन 6 अगस्त 2006  को हुआ था.