कटरा-बिल्हौर पर कौसिया गांव के निकट उत्तर ढाबे के पास अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस खाई में पलट गई। इससे बस में सवार दर्जनों लोग जख्मी हो गए। परिजन घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। सवायजपुर स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भेजा गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी पश्चिमी निधि सोनकर ने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। हादसा सोमवार की शाम का है। पाली थाना के कौसियापुर गांव के पास सोमवार की शाम को बिलग्राम से सवारी लेकर पटियाला जा रही बस अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। बस में सवार करीब 60 लोग जख्मी हो गए। बस में चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सीएचसी सवायजपुर लाया गया। जहां पर इलाज किया जा रहा है। इस हादसे की खबर पाकर मौके पर पाली एसओ दीपक रघुवंशी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एएसपी पश्चिमी निधि सोनकर मौके पर पहुंची।
Related Articles
अलग – अलग जगह एक युवक व महिला आग से झुलसे
October 16, 2017
0
स्कूली बस ने मासूम को रौंदा
September 19, 2017
0
नहर मे नहाते समय एक किशोर की डूबकर मृत्यु और दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया
July 31, 2022
0