प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 62 प्रतिशत मतदान हुआ । 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों के लिए इस चरण में वोट डाले गये। मतदान शांतिपूर्ण रहा। खबरों के आधार पर चौथे चरण में तीन लाख 26 हजार लीटर शराब और 13 करोड़ 49 लाख रूपये नकद बरामद किए गए, वहीं दो लाख 64 हजार उपद्रवियों को भी हिरासत में लिया गया। पेड न्यूज के 38 मामले भी सामने आए। महोबा में चुनाव पूर्व हिंसा के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।