गिरीशा पटेल को ‘सुपर टेट’ में ‘१४३ अंक’ कैसे मिल गये?

‘मुक्त मीडिया’ की खोजी पत्रकारिता

— आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

गिरीशा पटेल पुत्री-- सालिक राम पटेल प्रयागराज ज़िला के बहरिया थानान्तर्गत गाँव सतनपुर, पोस्ट-- कहली की रहनेवाली है। ३ जून, २०२० ई० को सेण्ट ऐन्थोनी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, प्रयागराज में 'कक्षसंख्या-- ५' में की जा रही 'कौंसिलिंग' के समय इस सत्य का उद्घाटन हुआ था। 

ज्ञातव्य है कि ११-१२-१९८९ की जन्मतिथिवाली गिरीशा पटेल का रोल नं०-- ३५३५७९३९३४६ है और आवेदनपत्र-संख्या-- ३५००१४४४७१।

अब उसके शैक्षिक प्राप्तांकों को समझना ज़रूरी है :–

हाईस्कूल– ५६.१६%
इण्टर–६३.४%
बी०ए०– ५६%
बी०एड्०– ६५.७५%
प्राइमरी यू०पी० टेट– १५० में ८७ अंक।

सुपर टेट– १५० में १४३ अंक।

उल्लेखनीय है कि गिरीशा पटेल का सुपर टेट परीक्षा-केन्द्र 'शैल शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज', नैनी (प्रयागराज) था।

उक्त सन्दिग्ध महिला के सुपर टेट के अंक देखकर हमारे ‘मुक्त मीडिया’ के समाचार-संग्राहक को आश्चर्य हुआ था और शक भी, तब उसने कुछ प्रश्न उससे करने चाहे थे; परन्तु ‘कथित टॉपर’ अपने बैठने का स्थान बदलती रही और छिपती रही।
उससे सम्बन्धित शैक्षिक दस्तावेज़ की प्रतिलिपियाँ नीचे दी गयी हैं, जो गिरीशा पटेल की कहानी स्वयं कहती नज़र आ रही हैं, लिहाज़ा इस प्रकरण को सार्वजनिक करना अपरिहार्य हो गया था।


(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; १४ जून, २०२० ईसवी)