कार और टैंकर की टक्कर में 7 की मौत

राज पाण्डेय


आज दिन में करीब 2 बजे एक टैंकर और कार की टक्कर में कुल 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी । मरने वालों में एक एक महिला और दो बच्चे भी थे । यह दर्दनाक दुर्घटना NH 29 की है । जनपद के पुरन्दर पुर थाने के पास देवपुर गांव के नजदीक दोपहर बाद टैंकर से कार की आमने सामने की टक्कर हो गयी । दोनों ही वाहनों की गति तेज बतायी जा रही है ।  सभी मरने वाले नेपाल के निवासी थे । सारे शवों की शिनाख्त हो चुकी है ।