अगले पाँच वर्षों में 70 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी सरकार आने वाले पाँच वर्षों में 70 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास करेगी । योगी आदित्यनाथ यहां लखनऊ में तीसरे विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर बोल रहे थे । कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य शासन अवधि के दौरान 70 लाख व्यक्तियों को रोजगार देना है । कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र से आने वाले 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाना है। मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि रोजगार का संकल्प पूरा करने के लिए लघु उद्योगों के साथ ही कृषि और डेयरी जैसे विभागों की मदद ली जाएगी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा समय में मोबाइल तकनीक,रेडीमेड गाॅरमेन्ट और  एफएमसीजी के क्षेत्र में रोजगार की असीम सम्भावनाएं नजर आती है हैं ।  तीसरे विश्व युवा कौशल दिवस पर योगी जी ने कहा कि भारत की कुशलता उसके बच्चों के कौशल के सदुपयोग के साथ ही उनकी उन्नति में है और भाजपा सरकार युवा हित में सदैव काम करती रहेगी ।