हरदोई।-न्यायालय में चल रहे वाद के बावजूद जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत में आठ लोग घायल हो गए जिनमें एक पक्ष के 4 लोग जिला अस्पताल पहुंच गये।आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में कार्यवाही करने के बजाए थाने से भगा दिया।
मामला हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा अमरपुर का है।यहां खाली पड़ी जमीन को लेकर उपजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिससे दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए।बताया जाता है कि जिस जमीन को लेकर झगडा हुआ उसका अदालत में मुकदमा चल रहा है।
आरोप है कि जब पीड़ित थाने गए तो रिपोर्ट नहीं लिखी गई बल्कि भगा दिया गया।इन लोगों ने सौ नंबर पर पुलिस को कॉल की और बुलाया लेकिन पुलिस आने के बाद दूसरे लोगों से बात कर के चली गई।आरोप है कि पुलिस मामले में भाजपा नेता के दबाव में कार्यवाही नही कर रही।