कौशांबी। कौशाम्बी पुलिस ने समाज में लोगो के लिए सराहनीय कार्य किया एसपी अभिनन्दन सिंह द्वारा भी कई बार मानवता की मिशाल पेश की गई। खोए बच्चे को पाकर माता-पिता का चेहरा खिल उठा, कौशाम्बी पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
बच्चे को उसके माता पिता को सुपुर्द करते समय अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर भी मौजूद रहे। 8 जनवरी को जनपद पुलिस की गुमशुदा सेल के आरक्षी गुलफाम अहमद द्वारा दो माह से लापता 8 वर्षीय गोविंद पुत्र जेठाराम निवासी उमराडीह थाना जामू जनपद अमेठी को उसके माता-पिता को खोजकर बाल कल्याण समिति तथा चाइल्ड लाइन कौशाम्बी के समक्ष बच्चे को उनके माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया।
इस अवसर पर बच्चे के माता-पिता द्वारा कौशाम्बी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और माता पिता के चेहरे अपने बच्चों को पाकर खिल उठे।