
आंध्रप्रदेश में तिरुपति के पास ममंडरू में कल एक सड़क दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक ही परिवार के दस सदस्यों को लेकर जा रहा एक वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी से टकरा गया। ये तीर्थयात्री करनूल जिले के कोरटामड्डी के निवासी थे जो तिरुमाला में वेंकटेश मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।
वहीं बिहार के दरभंगा जिले में कल एक बस पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना दरभंगा जिले में बहेड़ी थाना क्षेत्र के शंकर लोहार गांव के पास हुई। बस बिरौल सब-डिवीजन से दरभंगा शहर जा रही थी।