हरदोई:- आज बुधवार को दोपहर 12 बजे थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गाँव इटौली में नन्हें लाल ने लोहे काटने वाली आरी से अपनी माँ रामवती का गला काटकर हत्या कर दी ।
रामवती के बड़े बेटे सरवर ने बताया कि घर के सभी लोग खेत में पानी लगाने गए हुए थे और वह भी सुबह हरदोई गया था । दोपहर 12 बजे करीब हरदोई से घर आया तो देखा कि आँगन में साड़ी से मां ढकी पड़ी थी । साड़ी उठाकर देखा तो सिर शरीर से अलग था और पास में लोहे काटने वाली आरी पड़ी थी । तभी अचानक हमे देख आरोपित छोटा भाई नन्हें लाल (30) हमें देख कर भागने लगा । मां को मृत देख मैं रोने लगा तो हमारे पड़ोसियों ने खेत में पानी लगा रहे हमारे पिता रामलाल, भाई छोटेलाल व बसंत को सूचना दी । यबतह भी बताया गया है कि नन्हेलाल ने बहला फुसलाकर सरबर की पत्नी से 3 वर्ष पहले शादी करली थी । नन्हे लाल 2 वर्ष पहले चंडीगढ़ चला गया था और 6 माह हुआ है तब यह चंडीगढ़ से अपनी पत्नी को छोड़कर घर वापस आया था । उसका दिमाग़ी संतुलन ठीक नहीं है । वह गांजा व शराब भी पीता है ।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली व एस एस पी ने घटना स्थल का जायजा लिया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । वहीं घटना की गम्भीरता देखते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया व घर वालो को समझाया ।