दुपट्टे के दोनो सिरों से एक पेड़ पर फांसी लगे युवक और युवती के झूलते शव बरामद, पहचान के प्रयास जारी

हरदोई– बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जफरपुर कटरी और महसोनामऊ के बीच एक पेड़ पर युवक और युवती के शव बुधवार सुबह फंदे पर लटकते मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। मशक्कत के बाद भी युवक-युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

आसपास के गांवों और थाना क्षेत्रों में शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। परिस्थितियों को देखकर मामला प्रेम प्रसंग का ही प्रतीत हो रहा है। अतैव माना जा रहा है कि शव प्रेमी युगल के हो सकते हैं। युवती के दुपट्टे के दोनों छोर से फंदा बनाकर दोनों ने लटकर जान दे दी है। प्रथम दृष्टया मामले में पुलिस आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई होगी।