सड़क पार कर रहे बालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

दिन - प्रतिदिन बढ़ रहे एक्सीडेंट्स, जिम्मेदार कौन ?

रिपोर्ट : शिव यादव


कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पुसेड़ा में आज दोपहर बाद सड़क पार कर रहे बालक आशीष ( 7वर्ष) पुत्र सुलखान निवासी ग्राम कचपुरवा, पोस्ट जसरापुर सरैंया को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। जहां परिजन उसे पहले बिलग्राम अस्पताल लाए जहां से उसे हरदोई के लिए रिफर कर दिया गया जहां उसकी मौञत हो गई । मृतक बालक आशीष कल अपनी मां कुसुमा के साथ अपने ननिहाल रामपाल के घर आया हुआ था।


दिन – प्रतिदिन बढ़ रहे एक्सीडेंट्स, जिम्मेदार कौन ?


इस बीच सड़क किनारे बसे गांवों में आये दिन दुर्घटनाएं सुनने और देखने को मिलती रहती हैं। धीरे- 2 पुसेड़ा गांव एक बड़े एक्सीडेंट प्वाइंट के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे कई मामले पहले भी कई बार हो चुके हैं। खासतौर पर बच्चे ही इसका निशाना बने, बढ़ती आबादी, वाहनों का अतिशय उपयोग, परिजनों की लापरवाही आदि बहुत से कारण जिम्मेदार हैं। रिश्तेदारी में आए हुए और सड़क से दूर बसे गांवों के बच्चे इसे भांप नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।


ग्रामीण कर रहे स्पीड ब्रेकर की मांग


ग्रामीणों ने रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की मांग मौखिक रूप से की है लेकिन अभी तक उनके द्वारा अफसरों को कोई लिखित मांग पत्र नहीं दिया गया है। अब ग्रामीण जल्द ही इसका मन बना रहे हैं ।