फॉर्च्यून हॉस्पिटल में छः दिनों से भर्ती मरीज की थमी सांसें, परिजनों ने किया हंगामा

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र मंझनपुर स्थित फार्च्यून हॉस्पिटल में मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा गलत उपचार करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों ने मरीज़ के इलाज में खर्च एक लाख रुपए जमा किया। डाक्टरों ने सही इलाज नहीं किया। जिससे मरीज की मौत हो गई।

महावां निवासी धीरेंद्र लगभग 16 वर्ष पुत्र राजेश को दो दिन पहले पैर में कांटा लग गया था। सोमवार के दिन धीरेंद्र की हालत खराब होने के कारण मंझनपुर स्थित फार्च्यून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों के हाथ पांव फूल गए। कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा करना चालू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया, इससे मरीज की मौत हुई।

बाईट—मंजू देवी, मृतक बच्चे की माँ

बाईट— सोहन लाल,फार्च्यून हॉस्पिटल डॉक्टर