जनपद हरदोई के कस्बा कछौना में बीते बुधवार की दोपहर एक गोवंश कुएं में जा गिरा। इस दौरान कुएं में एक विषैला सर्प भी मौजूद था, जिसके उसकी काफी तकरार भी हुई। गोवंश के कुएं में गिरने की सूचना अगले दिन स्थानीय लोगों द्वारा नगर प्रशासन दी गई। सूचना के बाद नगर प्रशासन हरकत में आया और कई घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कछौना में बुधवार को एक आवारा गोवंश एक खेत में स्थित सूखे पड़े कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने के बाद बाहर निकलने की जद्दोजहद में गोवंश पूरी रात जोर-जोर से रंभाता रहा। लेकिन किसी के कानों तक उसकी आवाज नहीं पहुंची। बृहस्पतिवार की सुबह खेत के पास से गुजरे स्थानीय लोगों को गोवंश के रंभाने की आवाज आई तो लोगों ने मौके पर जाकर देखा कि कुएं में एक गोवंश गिरा पड़ा है और कुएं में एक विषैला सर्प भी मौजूद है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सर्प और गोवंश के बीच तकरार हुई जिसमें गोवंश ने सर्प को अपने पैरों से कुचल कर मार डाला। लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय नगर प्रशासन को दी। जिसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आया गोवंश को कुएं से बाहर निकालने के लिए संसाधन जुटाने में जुट गया। नगर प्रशासन की टीम द्वारा पड़ोसी खेत में लगे पंपिंग सेट से कुएं में पानी भरवाया गया। जिसके बाद कुएं में गिरे गोवंश को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी हो सका। घंटों तक काफी जद्दोजहद और मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गोवंश को कुएं से बाहर निकाला जा सका।
कुएं में सर्प और गोवंश की तकरार की सूचना पर जुटी भीड़—
खेत में स्थित गहरे कुएं में गोवंश गिरने की सूचना देने वाले कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कुएं में एक विषैले सर्प की मौजूदगी की बात कहते हुए गोवंश से उसकी तकरार होने की बात भी कही। यह बात जैसे ही हवा की तरह फैली तो उसके बाद गोवंश और सर्प की तकरार देखने की उत्सुकता में मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मगर उन लोगों को निराशा हाथ लगी क्योंकि तब तक गोवंश द्वारा सर्प को पैरों से कुचल कर परलोक पहुँचाया जा चुका था।