ब्रेकिंग : जली हुई कार मे मिला जला हुआ शव

राज चौहान(हरदोई)-

हरदोई-सुरसा थाना के मंझिला पुल के पास एक जली हुई कार मे जली हुई डेड बॉडी मिली है । कार का नम्बर up 35 N – 2172 है । घटना की परिस्थितियाँ हत्या की ओर ही इशारा कर रही हैं । पुलिस हत्या की आशंका के सहारे ही आगे की कार्रवायी करेगी । अभी तक पुलिस के हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा है जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके ।