बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में कल शाम ग्राम तौकलपुर में हुई हत्या का मामला

-आठ लोगों पर बलवा, हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज
– घटना के बाद से सभी आरोपी हैं फरार


                  बावन (हरदोई)-  बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में सोमवार शाम ग्राम तौकलपुर में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के घायल पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता का कहना है कि घर के सामने भट्ठे से लाई गई ईंट को लगाने में विवाद शुरू हो गया था। जिसमें पहले मारपीट हुई और फिर फायरिंग शुरू हो गई। घटना में एक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी,जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने घायल रामशरण शुक्ला की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध बलवा हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
        पुलिस को दी तहरीर में रामशरण शुक्ला ने बताया कि सोमवार शाम लगभग पांच बजे वह अपना मकान बनवाने के लिए भट्ठे से एक ट्राली ईंट लेकर आया था और अपने घर के सामने उसे उतरवाने लगे। इसी बीच उसके परिवार के ही भूरा, श्रीचंद, गुड्डू, मन्नी पुत्रगण रामासरे शुक्ला व आलोक, रीमा, रीना, मुनक्की भी आ गए और कहने लगे कि यह भूमि उसकी है यहां पर ईंट नहीं उतरेगी यह सुनकर रामशरण शुक्ला का पुत्र सोनू (35) भी वही आ गया और ईंट उतरवाने लगा। तभी भूरा ने लाठी से रामशरण पर हमला कर घायल कर दिया। यह देख सोनू भी लाठी लेने के लिए अपने घर में घुस गया। सोनू जब बाहर निकला तो भूरा ने उसे तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि रामशरण शुक्ला की तहरीर पर भूरा सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या बलवा व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपित पुलिस की हिरासत में होंगे।