बीएसए ऑफिस मृतक बाबू था फर्जी अध्यापक भर्ती मामले में चल रही एसआईटी जांच का अहम सूत्र

हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस, देहात कोतवाली क्षेत्र के पोखरी गांव के पास हुआ था हादसा 

        हरदोई- तीन दिन पूर्व देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-पिहानी मार्ग पर पोखरी के पास एक कार के अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा कर हुई बीएसए के बाबू की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में परिजन हत्या की आशंका जताकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने व जांच की मांग को लेकर एएसपी से मिले। एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने मामले की जांच के बाद कार्यवाई की बात कही है।
         हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहरी निवासी आलोक दीक्षित (33) पत्नी राम आसरे शिक्षा विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात थे। उसका शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आशा नगर में भी मकान है। पिता के अनुसार आलोक उनकी इकलौती संतान थे और आलोक की एक बेटी है। आलोक ने एक सप्ताह पूर्व ही सियाज कार खरीदी थी। मंगलवार की देर रात आलोक कार से गांव जा रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-पिहानी मार्ग पर कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें आलोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से शव को कार से बाहर निकलवाया। कार में मिले माेबाइल से पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जब कार की हालत देखी तो सभी की रूह कांप गई थी कार पेड़ में टकराकर बिल्कुल मलबे में तब्दील हो गई थी। लोगों का कहना है कि कार की स्पीड 120 से ऊपर रही होगी।
          हालांकि उस समय लोग इसे महज सड़क हादसा ही मान रहे थे लेकिन अब मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।शनिवार को मृतक के परिजन एएसपी ज्ञानंजय सिंह से मिले और मामले में हत्या की आशंका जताकर रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच की मांग उठाई। एएसपी ने परिजनों को जांच का भरोसा दिलाया है। बताया जाता है कि जिले में फर्जी शिक्षकों के मामले में एसआईटी की चल रही जांच में  मृतक बाबू अहम किरदार थे। फिलहाल मामले में पुलिस जांच की बात कर रही है।