हरदोई– पुलिस के चंगुल से दो बार बचकर भागे शातिर चोर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरिफ़्तार किया है। शातिर अपने गिरोह के साथ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों में शामिल रहा है। मुठभेड़ के दौरान संडीला पुलिस ने आरोपित के दाएं पैर में गोली मारकर पकड़ा है। संडीला सीएचसी से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
हरदोई पुलिस से दो बार बचकर भागे शातिर चोर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। खुद को घिरा देखकर शातिर चोर ने पुलिस पर फायरिंग की, बचाव में संडीला पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा है। यह शातिर चोर अतरौली, शहर कोतवाली से भागकर पिहानी पुलिस की मुठभेड़ से बच गया था। जिसको संडीला पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम संतोष शुक्ला उर्फ भन्नू पुत्र रमेश चंद्र निवासी सीतापुर बताया है। इस शातिर अपराधी पर लूट, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर, एनडीपीएस समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपित गिरोह बनाकर पहले रेकी करते थे फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने दो बार बचकर भागे आरोपित को ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसको संडीला सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जिसका इलाज चल रहा और हालत स्थिर है। पुलिस ने शातिर चोर के पास से आभूषण, नकदी समेत एक तमंचा मय जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दो बार हरदोई पुलिस से बचकर भागे शातिर चोर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसने खुद को घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर हमला किया इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। शातिर चोर संतोष शुक्ला उर्फ भन्नू सीतापुर का रहने वाला है और लखनऊ भागने की फिराक में था।