युवती की मिली लाश, हत्या की आशंका

कछौना: कोतवाली कछौना के गढ़ी-कमालपुर मार्ग के निकट टुटियारा जंगल में एक युवती (उम्र लगभग 27 वर्ष) की लाश मिली है। युवती के दाहिने हाथ व मुँह को जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया है। लाश के पास युवती की चप्पल व दुपट्टा बरामद हुआ है । युवती की हत्या की आशंका जतायी जा रही है । कछौना कोतवाल अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे । कछौना का यह जंगल लाशों को फेंकने के अड़्डा बनता जा रहा है । टुटियारा जंगल अपराधियों के लिए सेफ-जोन की तरह दिखाई देने लगा है । पिछले कई वर्षों से हर साल इस जंगल में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है ।

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता