प्रेमिका के घर के बाहर मिला प्रेमी का शव

उत्तरप्रदेश के अमेठी में एक युवक का शव उसकी ही प्रेमिका के घर के बाहर मिला है। मृतक युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और हाथ-पैर बंधे हुए थे। परिजनों ने इस मामले में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना जगदीशपुर कोतवाली के थौरी गांव की है। गांव में रहने वाले गया प्रसाद के बेटे विजय कुमार का रामफेर की बेटी मंजू से अफेयर था। परिजनों का कहना है कि विजय शनिवार को लखनऊ गया था और वह रात तक नहीं लौटा। परिवार के लोग इंतजार करते रहे।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना-

मृतक के पिता गया प्रसाद ने बताया कि रात के तकरीबन 2 बजे डायल 112 से फोन आया । पुलिस ने हमें बताया कि विजय का शव मिला है। घर के लोग जैसे ही मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटे का बिन कपड़ों के शव रामफेर के घर के बाहर पड़ा है। रामफेर के घर पर ताला लगा हुआ था। इस मामले में परिवार वालों का कहना कि विजय की हत्या करके शव यहां फेंका गया है।

शादी के बाद भी दोनों में था संपर्क-

गांव में लोग दबी जुबान रामफेर की बेटी मंजू और विजय के प्रेम-प्रसंग को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया, मंजू और विजय का प्रेम-प्रसंग काफी समय से चल रहा था। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन जाति अलग होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी। कुछ साल पहले मंजू के घरवालों ने उसकी शादी कर दी, लेकिन विजय से उसके संबंध खत्म नहीं हुए। इस बात की जानकारी मंजू के परिजनों को थी।

प्रेमिका के घरवालों की तलाश में जुटी पुलिस-

एक साल पहले मंजू ने एक बेटी को जन्म दिया था। घरवालों को लगा कि अब शायद दोनों के संबंध खत्म हो जाएं, लेकिन विजय मंजू से अक्सर मिलता रहता था। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। प्रेमिका मंजू के घरवाले फरार हैं। पुलिस टीमें उन सब की तलाश कर रही है।