दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की हत्या कर शव का कर दिया था दाह संस्कार 

दहेज हत्या में पति सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज, शाहाबाद कोतवाली के ग्राम सिकन्दरपुर नरकतरा का मामला

              शाहाबाद (हरदोई)-  दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की हत्या कर शव का दाह संस्कार कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों को शव के दर्शन भी नही हो सके। इस सिलसिले में कोतवाली में पति सहित चार ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
               जनपद शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के ग्राम बरनई निवासी रामवेटी पत्नी नरेश के अनुसार उसने अपनी 23 वर्षीय पुत्री बंटी का विवाह शाहाबाद कोतवाली के ग्राम सिकन्दरपुर नरकतरा निवासी राहुल पुत्र वर्मा के साथ चार वर्ष पूर्व किया था। रामवेटी के अनुसार उसने विवाह में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। बाजूद इसके उसकी पुत्री पर एक बाइक व 50 हजार की नकदी की मांग की जाती रही। बंटी के मायके वालों ने जब दहेज देने में असमर्थता जताई तो उस पर ससुरालीजनों के अत्याचार बढ़ गये और आये दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी बकौल रामवेटी इस सम्बन्ध में उसने शाहजहांपुर के एसपी से शिकायत की तो उसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों के सुलह समझौता हो गया और बंटी को उसकी ससुराल भेज दिया गया। 18 जुलाई को बेहटागोकुल के सैदपुर निवासी दिनेश ने फोन कर बंटी की मौत की खबर मायके वालों को दी। मायके  पक्ष के लोग जब बंटी की ससुराल पहुंचे तो ससुरालीजनों ने उसके शव का दाह संस्कार कर दिया। रामबेटी का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है। कोतवाली में बंटी की मां रामवेटी ने एक माह बाद पति राहुल, ससुर वर्मा, सास आशा तथा जेठ रामवीर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल उमाशंकर उत्तम का कहना है रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है।