सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

शौचालय के खुदे पड़े टैंक में डूबकर बच्ची की मौत

घर के अंदर आंगन में खुदा पड़ा था शौचालय का टैंक, कछौना कोतवाली इलाके के गयसिंहपुर गांव की घटना

              कछौना (हरदोई)- शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के गांव गैसिंह पुर में घर के अंदर आंगन में खुदे पड़े शौचालय के टैंक में गाँव निवासी संदीप पाल की ढाई वर्षीय पुत्री सृष्टि खेलते समय गिरकर डूब गयी और मौत हो गयी।
             मृतका के पिता ने बताया कि वह गांव के पुराने घर (जो कच्चा है) से सामान उठाकर दूसरे घर मे रख रहा था । उसकी पत्नी गीता खाना बना रही रही थी । अचानक उसकी नजर  टैंकमें दिख रहे सफेद कपड़े पर पड़ी तो देखा कि उसकी पुत्री थी । जब बाहर निकाला तब तक उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी । यह भी बताया कि टैंक उसके चाचा भैयालाल का है जो बीते बीस दिन से खुदा पड़ा है । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शौचालय ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये जा रहे हैं । परिजन कह रहे थे कि यदि समय से निर्माण हो जाता तो उसकी पुत्री की जान बच सकती थी । बेटी की मौत से घर मे कोहराम मच गया । मृतका दो बहनों में सबसे छोटी थी उसकी बड़ी बहन नेहा 4 है।