नाबालिग बच्ची की संदिग्ध हालत में हत्या, शव नाले में मिला

गांव में शोक और ग़ुस्से का माहौल

पाली (हरदोई)। जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव में 6 वर्षीय बच्ची रिशु (अविका) की संदिग्ध हालात में हत्या का मामला सामने आया है। बच्ची सुबह करीब 9 बजे घर से गायब हुई थी। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने गांव के एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में मिली जानकारी के बाद बच्ची का शव शाम को गांव के पास नाले में बरामद हुआ।

ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार के बाद हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन, सीओ अनुज मिश्रा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।

मासूम के साथ हुई यह दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे गांव को हिला दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।