शौच गयी किशोरी से दुष्कर्म, जुबान खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी

खेत पर शौच गयी एक 15 वर्षीय किशोरी को खींचकर उसके साथ दुष्कर्म व जबान खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हैवानियत का शिकार हुई किशोरी का रक्तश्राव अधिक होने पर उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल परीक्षण व इलाज कराया है।
हैवानियत का यह ताजा मामला सण्डीला कोतवाली क्षेत्र का है।यहां के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी खेत को शौच के लिए गयी थी।आरोप है कि गांव का ही सूरज पुत्र मंशाराम उसे मिला और खेत मे जबरिया खींच ले गया जहां किशोरी को धमकी देकर उसके साथ हैवानियत को अंजाम दे डाला। घटना के समय किशोरी अकेली ही थी और उसके परिजन रिस्तेदारी में एक अंतिम यात्रा में शामिल होने गए जहां एक रिस्तेदार की मौत हो गयी थी।शाम को जब परिजन लौटे तो किशोरी की हालत खराब मिली।उसने परिजनों को आपबीती बताई जिसके बाद वह लखनऊ ले गये।डाक्टरो ने मामले की गंभीरता को देखते प्राथमिक इलाज के बाद स्थनीय कोतवाली भेज दिया जहां रिपोर्ट दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण कराया गया।