
ख़बर कौशांबी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र से है। दो प्रेमी जोड़ों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया । जिला अस्पताल से हटाकर तेजमती अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहाँ दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि प्रेमी पंचम लाल 25 वर्ष निवासी सिराथू प्रेमिका मालती देवी 20 वर्ष निवासी सिराथू, दोनों का आपस में प्रेम चल रहा था। कुछ दिनों से दोनों की आपस में कहासुनी हो गई जिसके चलते आज सुबह दोनों लोगों ने जहर पी लिया। घर वालों ने जब देखा कि दोनों की हालत बिगड़ने लगी है आनन-फानन जिला अस्पताल के लिए लाया गया जहां से तेजमती अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। बता दें कि दोनों सगे रिश्तेदार बताए जा रहे हैं ।
मंझनपुर से विजय करण की रिपोर्ट