
हरदोई।संडीला कोतवाली के एसआई व प्रमोद कुमार यादव कांस्टेबल उन्नाव रोड साईं धर्म कांटा के पास पहुंचे तो उत्तर खड़ा एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया वहीं पर खड़ी 100 नंबर डायल के का0 अवधेश सिंह व का0 अरुण कुमार की मदद लेकर 10 कदम आगे उस व्यक्ति को पकड़ लिया नाम पता पूछने पर प्रवेश कुमार गुप्ता पुत्र गुरचरण गुप्ता निवासी मोहल्ला गढ़ी एमलिहाबाग कस्बा थाना संडीला बताया ।