- गांव के बाहर खेत पर पड़ी झोपड़ी में पड़ा मिला शव
- परिजनों ने लगाया मृतक के भाई व अन्य पर हत्या का आरोप
- कल शाम को जमीनी विवाद के चलते हुई थी कहासुनी
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का भरा पंचनामा
- कछौना कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर का मामला
कछौना (हरदोई)– कोतवाली इलाके के भवानीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ी झोपड़ी पर पड़ा मिला परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। सूचना पाकर सीओ ने मौका मुआयना किया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
भवानीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुंदर पुत्र रामलाल का शव उसके ही अपने खेत पर बड़ी झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। बताया जाता है कि यह कल शाम से घर से बाहर चला गया था। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सुंदर एक निजी पेट्रोल पंप काम करता था। मृतक के पुत्र कौशल ने बताया उसके पिता का उसके सगे चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद में अक्सर गाली-गलौज मारपीट होती थी। बताया कल शाम को उसके चाचा कंठू, कोमचन्द्र, रामखेलावन, सालिक से विवाद हुआ था जिसमें मारपीट हुई थी। मृतक के पुत्र ने इन्हीं लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह व सीओ बघौली विकास जायसवाल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।