मसुरियादीन मौर्य
कौशाम्बी – सैनी कोतवाली क्षेत्र के निहालपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर मवेशी चराने गए युवक की ट्रेन से टकराकर जख्मी हो गया। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के निहालपुर गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर निहालपुर गांव निवासी बाबूलाल के पुत्र प्रेम प्रकाश 30 वर्ष बुधवार की शाम रेलवे लाइन के किनारे मवेशी चरा रहा था। इस दौरान अचानक लाइन पर ट्रेन आ गई युवक मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गया और गम्भीररूप से जख्मी हो गया । हादसे की खबर परिजनों को मिली तो परिजनों ने युवक को इलाज के लिए मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान बीतीरात युवक की मौत हो गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । युवक की मौत से पत्नी सहित बेटे सुरेंद्र 8 वर्ष महेंद्र 5 व एक पुत्री का रोरोकर बुरा हाल है ।