
कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत गुरुवार शाम को संडीला बेनीगंज मार्ग पर फिसडांगर मोड़ के पास बाइक चालक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाज हेतु सण्डीला ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मृत्यु हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया।
बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिंरावा मजरा बेरुआ निवासी मिश्री लाल (60) पुत्र गोधन साइकिल से खेत पर पशुओं को चारा लेने जा रहे थे। इसी दौरानसंडीला बेनीगंज मार्ग पर फिसडांगर मोड़ के पास स्प्लेंडर प्लस नम्बर यू०पी० 32 ए०जेड 4133 बाइक चालक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाज हेतु सण्डीला ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजन शव को लेकर अपने घर चले आए। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शुक्रवार को मृतक की पत्नी सुषमा ने कोतवाली में तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग प्रभारी निरीक्षक कछौना सन्दीप कुमार सिंह से की है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता