पत्नी के मायके चले जाने से नाराज युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान 

हरदोई– बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के इशेपुर निवासी नन्हें (23) ने घरेलू कलह के बीच पत्नी के मायके चले जाने से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे, उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हरदोई जिले में बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के इशेपुर निवासी नन्हें (23) मजदूरी करता था। बीती 22 जुलाई को किसी बात को लेकर उसका पत्नी नन्हीं बिटिया से विवाद हो गया था। विवाद से नाराज नन्ही बिटिया 22 जुलाई को ही पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बरियारपुरवा स्थित अपने मायके चली गई थी। इसी से नाराज नन्हे ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक रंधा सिंह ने बताया कि पत्नी के मायके जाने से आहत होकर नन्हे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है।