
प्रेमिका के लिए एक युवक ने अपने ही परिजनों से दगाबाजी कर दी और खलनायक बन गया। तीन साथियों की मदद से अपने ही परिजनों पर जानलेवा हमला किया और 4 लाख 40 हजार रुपये तथा सोने व चांदी के जेवरात लूट लिए।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पुत्र व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए। युवक की 27 मार्च को शादी है। घर से लूट किये गए रुपयों में उसने प्रेमिका को मोबाइल दिया और बाइक खरीदकर कुछ रुपये दोस्तों पर उड़ा दिए।पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी को जेल भेजा है जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
प्रेमिका के लिए युवक द्वारा खुद अपने घर में लूट करने का यह मामला हरदोई के सण्डीला कोतवाली इलाके का है। यहां के महतवाना के रहने वाले भट्ठा व्यवसायी राजकिशोर के घर 24 फरवरी को सन्दिग्ध अवस्था मे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लुटेरों ने घर की महिलाओं पर हमला करके 4 लाख 50 हजार की नगदी लूट ली थी और जेवरात समेत करीब 8 लाख का माल ले उड़े थे। वहीं भट्ठा व्यवसायी के दो पुत्र शिवम व ऋषभ भी गायब हो गए थे। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में लगी थी। इसी बीच एक फोन कॉल ने पूरा राज खोल दिया।
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि व्यवसायी के पुत्र शिवम का लखनऊ की रहने वाली माही नाम की लड़की से प्रेम सबन्ध था। इसी बीच शिवम का विवाह भी तय हो गया।शिवम ने अपनी प्रेमिका और एक रेसर बाइक के लिए एक खतरनाक प्लान बनाया और अपने साथियों पवन, अंकुर तथा बिमलेश के साथ मिलकर खुद के घर मे लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। मामले के खुलासे में लगी टीम को एक फोन कॉल ने सही दिशा दे दी और शिवम पवन व अंकुर गिरफ्तार हो गए जबकि विमलेश अभी फरार है। इनके कब्जे से लूटे गए जेवर बरामद हुए है। इन लोगों ने घर से लूटे गए रुपये में दो लाख साथियों पर खर्च कर दिए जबकि एक रेसर बाइक 1 लाख 20 हजार की खरीदी और प्रेमिका को भी 30 हजार का मोबाइल गिफ्ट किया। शिवम पहले भी पैसे के लिए अपने पिता पर चाकू चला चुका है जिसका मुकदमा भी दर्ज किया गया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजा है। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये देने की घोषणा की।