हरदोई– बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का एक शादीशुदा युवक ने एक युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। आरोप है कि उसके बाद तीन महीने तक आरोपित ने उसका शारीरिक शोषण किया। फिर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला ने सीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
सीतापुर की एक महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कहा कि वह लखनऊ में रहकर काम करती थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात पिंटू निवासी बाजार टोला बेनीगंज से हुई। जिसने अपने को अविवाहित बताकर नैमिषारण्य के एक मंदिर में लाकर पीड़िता से शादी कर की। उसके बाद लखनऊ आकर रहने लगा। लेकिन घर लाने से मना कर दिया था। जिसकी शिकायत कोतवाली बेनीगंज में की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिंटू को जेल भेज दिया। इसके बाद परिजनों सहित पिंटू के बहनोई ने 21 सितंबर 2022 को पिंटू के साथ कोर्ट मैरिज करवा दी। पिंटू पहले से ही शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी थे। इसके बाद भी पिंटू ने उसे तीन माह तक अपने घर पर रखा और शारीरिक शोषण करता रहा। तीन माह बाद पिंटू व उसके परिजनों ने उसके साथ गालीगलौज कर मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। कोतवाल सुनील दत्त कौल ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।