कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक प्रतिनिधियोें एवं उप जिलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक आयोजित

हरदोई- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजनैतिक प्रतिनिधियोें एवं उप जिलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो वोटर 80 वर्ष की आयु पार चुके है और वे जीवित है अथवा नही इसकी जांच कराई जाये तथा जिन वोटरों ने अपनी वोटर आईडी दो स्थानों से बना रखी है उनकी एक स्थान से निरस्त की जाये।
उन्होने उप जिलाधिकारियों से कहा कि फार्म 06 एवं 07 पर विशेष ध्यान देते हुए उनको सही-सही भरवाया जाये तथा जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या हो गयी हो तो उसके नये पोलिंग बूथ के संबंध में अवगत कराया जाये और समस्त जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल, उपजिलाधिकारी शाहाबाद, बिलग्राम, सण्डीला एवं तहसीलदार सवायजपुर सहित जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहें।