एक पार्टी विकास की विचारधारा से ही नफरत करती है

गुजरात गौरव महासम्‍मेलन में आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि एक पार्टी विकास की विचारधारा से ही नफरत करती है । दरअसल उनका इशारा कॉंग्रेस की ओर था । गांधीनगर के पास भात गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इसका चुनावी एजेंडा संप्रदायवाद, जातिवाद और वोट बैंक पर आधारित है।

आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात में कांग्रेस को विकास के मुद्दे पर चुनाव लडने की चुनौती दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव भाजपा के लिए विकास की लड़ाई है लेकिन कांग्रेस के लिए यह वंशवाद की जंग है । श्री मोदी ने कहा कि मेरी बहुत इच्‍छा है कि कभी कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की हिम्‍मत करे । लेकिन मैंने देखा है या तो साम्‍प्रदायिक तनाव वाले मामले उठाना, लोगों को भड़काना, जातिवादी जहर फैलाना, लोगों को बांटना, विकास की कंकरीट आदि बातों के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने कभी चुनाव लड़ने की हिम्‍मत नहीं की। मुझे आशा थी कि कम से कम विकास के मुद्दे पर इस बार गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए हमारी चुनौती को कांग्रेस स्‍वीकार करेगी।