
कछौना(हरदोई): तारा अक्षर, सर्वोदय आश्रम व एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत स्तर पर निरक्षर लोगों को साक्षर कराने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं जिससे निरक्षर लोगों को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार विकास खण्ड कछौना में 72000 निरक्षर हैं। सोसायटी फॉर तारा व सर्वोदय आश्रम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा समर्पित तारा अक्षर कार्यक्रम में कछौना ब्लॉक की पांच ग्रामसभा ज्ञानपुर, बघौड़ा, गौरी खालसा, मुसलमानाबाद और कहली में केंद्र संचालित हो रहे हैं जिनमें अभी तक 502 महिलाओं को साक्षरता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिन्हें साक्षर के बाद स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया गया। एचसीएल फाउंडेशन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सनन्या प्रधान ने अपने संबोधन के माध्यम से नव साक्षर महिलाओं की हौसलाअफजाई की। इन प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र के माध्यम से पढ़े-लिखे युवा साथियों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। यह कंप्यूटर आधारित साक्षरता कार्यक्रम है। अब महिलाएं बैंकों के खाता में लेनदेन हस्ताक्षर करके करती हैं। उन्हें अब अंगूठा नहीं लगाना पड़ता है जिससे उनके अंदर आत्म सम्मान की भावना पैदा हो गई है, उनके ऊपर से अंगूठाछाप का तमगा हट गया है।
इस कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर डॉ० अवनीश कुमार, एचसीएल फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर सनन्या प्रधान, अक्षर कार्यक्रम कर कोऑर्डिनेटर अकील अहमद, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता