
बिलग्राम (हरदोई)- ग्रामीण इलाके में अपराधी किस्म के शोहदे ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया । जब उसकी बहन ने विरोध किया तो उसे भी पीट दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में देर शाम अचानक अपराधी किस्म का शोहदा बुरी नीयत के साथ एक युवक के घर में घुसकर एक किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। वहां मौजूद युवती की दूसरी बहन ने विरोध किया तो आरोपी युवक पट्टे पुत्र सर्वेश कुमार निवासी अलियापुर ने उसे पीट दिया। पीड़ित युवती की ओर से थाने में आरोपित के विरुद्ध तहरीर दे दी गयी है । पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।