हरदोई– थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत ग्राम गनेशपुर निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी रामकुमार उम्र 70 वर्ष की सोमवार को सर्प दंश से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम गनेशपुर मजरा बरवा सरसण्ड निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी रामकुमार उम्र 70 वर्ष गांव में परचून की दुकान संचालित करते थे। सोमवार की सुबह दुकान खोलकर सफाई के दौरान सर्प ने काट लिया। आनन फानन में परिजन इमरजेंसी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सीएचसी में जहां डॉक्टरों ने रिफर सिस्टम के तहत अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया, जहां रास्ते में मृत्यु हो गई। स्वास्थ विभाग में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार की भेंट एक बुजुर्ग चढ़ गया। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बरसात के मौसम में सर्प दंश की घटनाओं में इजाफा हो जाता है, ऐसे में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। अगर किसी को सर्प डस ले, तो उस स्थान से आगे के हिस्से में कपड़े से बांधे, झाड़-फूंक के चक्कर में कतई न पड़े, नजदीक अस्पताल में लेकर जाए, एंटी स्नेक इंजेक्शन लगवाए, बरसात के मौसम में बाहर निकलते समय बूट, मोटे कपड़े का पेंट आदि पहने, सर्प दिखने पर पास न जाए और न हीं उसे मारने की कोशिश करें, कछौना क्षेत्र में कार्य कर रहे सर्प मित्र कुलदीप को अवगत कराएं। वह रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ देंगे।