छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

           हरदोई- शहर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर परीक्षा में कम अंक आने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
          कोतवाली शहर क्षेत्र के खजांची टोला निवासी अंशू गुप्ता 17 पुत्र राजेश गुप्ता का शव उसके ही घर मे पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया तो घर वालों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी तो सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि अंशु सेंट जेवियर्स स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था और परीक्षा में अंक कम आये थे जिसके चलते वह डिप्रेशन में था। घटना से स्कूल में भी शोक की लहर है।