अमरनाथ की पवित्र यात्रा पर गयी बस पर आतंकी हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

अमरनाथ की पवित्र यात्रा पर गए यात्रियों की बस पर जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने हमला कर दिया है । हमले में 7 श्रद्धालुओं के मरने की खबर है और 15 से ज्यादा घायल हैं । हमले की भयावहता को देखते हुए ज्यादा लोगों की मौत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । देश के कथित मानवतावादी (जिन्हें आतंकवादियों की फाँसी या मौत से पीड़ा होती है) अर्थात मानवाधिकारवादी और सेक्युलरिस्ट कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं । मरने वाले सभी हिन्दू ही होंगे (शिव आराधक हिन्दू ही हो सकते हैं), सोचकर सभी मेढकों ने मुंह बन्द कर लिए हैं । यह बहुत ही घृणित और निंदनीय घटना है । देश सभी शहीदों की आत्मा के लिए बाबा बर्फानी से अपने शरण में लेकर चिर शांति देने की याचना करता है ।