आज फिर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर की नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ का नाकाम प्रयास किया गया । भारत की जांबाज सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया । नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने जब सीमा पार से संदिग्ध गतिविधि देखी तो मोर्चा संभाल लिया और घुसपैठियों को आगाह करते हुए गोलिया बरसानी शुरू कर दीं । इस गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी मारा गया । पिछले कई महीनों से घुसपैठ के मामलों में खासी वृद्धि हुई है । ज्ञात हो कि कश्मीर को अशान्त करने के लिए और भारत में दहशत फैलाने के लिए पड़ोसी मुल्क यह सब निकृष्ट कृत्य करवा रहा है ।