सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

सीतापुर-बालामऊ पैसेंजर में अचेत अवस्था में मिली महिला

कछौना (हरदोई): 54322 सीतापुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन में एक अज्ञात महिला अचेत अवस्था में रेलवे ट्रेन के डिब्बे की सीट पर मिली है, उसके साथ में एक छोटी बच्ची भी है, जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ है। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना सीतापुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन की है जो आज बालामऊ जंक्शन पहुंची है।


रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता