अलग – अलग जगह एक युवक व महिला आग से झुलसे

संदिग्ध अवस्था मे आग से अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक युवक व महिला झुलस गए। युवक को लखनऊ रिफर किया गया जबकि महिला का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    बघौली थाना क्षेत्र के बरखेरवा निवासी मोहिनी 22 पत्नी राहुल संदिग्ध अवस्था मे आग से झुलस गई।परिजनों के अनुसार खाना बनाते समय आग लगने से घटना हुई।महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि सुरसा थाना क्षेत्र के ढोलिया निवासी विकास 25 पुत्र मुन्नूलाल भी संदिग्ध अवस्था मे आग से झुलस गया जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है।