किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में एक युवक गिरफ्तार

माधौगंज में दुकान पर सामान खरीदने गई किशोरी के साथ युवक ने छेड़छाड़ की। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को पकड़ लिया। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी किशोरी पास के मोहल्ले में मंगलवार की शाम आठ बजे दुकान पर सामान खरीदकर वापस घर जा रही थी। रास्ते में खडे़ नफीस पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला किदवई नगर ने हाथ पकड़कर खीच लिया। किशोरी के शोर मचाने पर जानमाल की धमकी देकर भाग रहे युवक को लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। यूपी 100 को सूचना देकर पुलिस आरोपी युवक को थाने ले गई।