
मोहित द्विवेदी–
हरदोई– कछौना थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक किसान ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसने महज 6 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था।
मृतक के छोटे भाई अर्जुन ने बताया कि सोमवार की देर रात करन पाल पुत्र विजेंद्र निवासी बराही कुछ सामान लेने का बहाने गये और दरवाजा बंद कर लिया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तब पत्नी शिवानी ने जब दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला तब उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर करन के छोटे भाई अर्जुन और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया कि करन ने मफलर से फांसी लगा ली थी और उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

फाइल फोटो : मृतक
करन और अर्जुन दो भाई थे। इनमे मृतक करन बड़ा था और खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उन्होंने 6 महीने पहले ही कछौना थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवानी से प्रेम विवाह किया था। इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। थाना अध्यक्ष संजीव शाक्य के अनुसार, परिजनों की ओर से कोई आरोप या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।