सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

खेत जोतकर जा रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने मौत

पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई।उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया,मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हक गई। बताया जाता है कि भेठुआ गांव निवासी शुऐब अपने खेत को  रोटोवेटर से जोतकर घर वापस जा रहा था। गांव पहुंचने से पहले ही अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में पलट गया जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।