हरदोई– अरवल इलाके में गंभीरी नदी के पार खेत जोतवाने के लिए गए युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। वह खेत पर काम करने गया था। इसी बीच गंभीरी नदी के किनारे पहुंचा और पैर फिसलने से नदी में जा गिरा और डूब गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। बताया गया कि अरवल थाना क्षेत्र के फदुल्लापुर निवासी रावेंद्र पुत्र राधेश्याम खेत पर काम करने गया था। इसी बीच वह गंभीरी नदी के किनारे पहुंच गया, पैर फिसलने से युवक की नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। जिसमें डूबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक का खेत गंभीरी नदी के पार है, उसी को जोतवाने के लिए गया था। मृतक 6 भाइयों में 5 वें नंबर का और अविवाहित था। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि अरवल थाना क्षेत्र की गंभीरी नदी में डूबकर एक युवक की मौत हुई है। पुलिस युवक के शव को गोताखोरों की मदद से तलाशने में जुटी है। जिसके शव को जल्द बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।