ताजिया देखने आये युवक की नर्मदा तालाब में डूबने से मौत, कई घंटों की कवायद और मशक्कत के बाद  गोताखोरों ने निकाला शव

              हरदोई- शाहाबाद में दोस्तों के साथ ताजिया का मेला देखने आए एक युवक की नर्मदा तालाब में नहाते समय डूब कर मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही नर्मदा स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई । गोताखोरों को दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद फरियाद का शव ढूंढने में सफलता मिली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
              जनपद शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम संधाना निवासी फरियाद पुत्र छोटे अपने  खेडाबीबीजई निवासी दोस्त रिजवान के यहां ताजिया का मेला देखने के लिए आया था । गुरुवार को तकरीबन 3:30 बजे फरियाद  रिजवान तथा अन्य दोस्तों के साथ मकबरा व नर्मदा स्थल टहलने के लिए आया ।  सभी दोस्त नर्मदा में नहाने का मूड बनाकर उतर गये। रिजवान ज्यादा गहराई में पहुंच गया और अपने बचाव के लिए दोस्तों से गुहार करने लगा इसी बीच उसके दोस्त डरकर नर्मदा के बाहर भाग गए और रिजवान पूरी तरह पानी में डूब गया। फरियाद के डूबने की खबर पाकर तहसील व पुलिस प्रशासन की ओर से गोताखोरों को लगाया गया । दो घंटे की कवायद के बाद आधा दर्जन गोताखोर फरियाद का शव ढूढने में सफल हुये। फरियाद के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।