आम आदमी की सरकार में आँगनबाड़ी का मानदेय हुआ दुगुना, वहीं यूपी में सिर्फ झुनझुना

आम आदमी की तकलीफें समझते हुए आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बढ़ाकर 9678 रुपये मासिक किया गया है । अभी तक आंगनवाड़ी वर्करों को मिलने वाला मानदेय  5000 रूपए था । सहायिकाओं को मानदेय को भी इसी अनुपात में बढ़ाकर 2500 रूपए से 4839 रूपए कर दिया गया है । मानदेय में मोबाइल इंटरनेट भत्ता भी शामिल है ।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मानदेय बढ़ाने की माँग की माँग की जा रही है । सरकारें शैक्षिक व्यवस्था की गुणवत्ता को ताक पर रखकर शिक्षामित्रों का समायोजन तो कर लेती है, लेकिन बालमन में शिक्षा की ललक पैदा करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ उपेक्षित हैं । सरकारें बदलती हैं लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का दुर्भाग्य अपनी जगह अटल है ।