आम आदमी की तकलीफें समझते हुए आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बढ़ाकर 9678 रुपये मासिक किया गया है । अभी तक आंगनवाड़ी वर्करों को मिलने वाला मानदेय 5000 रूपए था । सहायिकाओं को मानदेय को भी इसी अनुपात में बढ़ाकर 2500 रूपए से 4839 रूपए कर दिया गया है । मानदेय में मोबाइल इंटरनेट भत्ता भी शामिल है ।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मानदेय बढ़ाने की माँग की माँग की जा रही है । सरकारें शैक्षिक व्यवस्था की गुणवत्ता को ताक पर रखकर शिक्षामित्रों का समायोजन तो कर लेती है, लेकिन बालमन में शिक्षा की ललक पैदा करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ उपेक्षित हैं । सरकारें बदलती हैं लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का दुर्भाग्य अपनी जगह अटल है ।