बवाना सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के इम्पोर्टेड प्रत्याशी को आम आदमी से मिली हार

दिल्ली में हुए बवाना सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पर 24000 से भी ज्यादा मतों के अन्तर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जीत कहीं राजनीति में बदलाव का संकेत तो नहीं । आम आदमी पार्टी सरकार में मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल और उनके कार्यों को लेकर विपक्षियों के साथ ही अपने भी नाराज होकर आप को चुका हुआ बताने लगे थे । उपचुनाव में जनता के मिजाज को आप प्राप्त मतों से भाँप सकते हैं । जहाँ आप उम्मीदवार रामचन्द्र को 59886 मत मिले । वहीं दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के इम्पोर्टेड प्रत्याशी वेद प्रकाश को मात्र 35834 मत ही मिले । दूसरे स्थान पर रही भाजपा और तीसरे स्थान पर रही कॉँग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार के बीच में 4000 से भी कम मतों का अन्तर दर्ज किया गया । पिछले कई उपचुनावों में हार के बाद आप की जीत केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर है ।