हिंददेश परिवार म.प्र. इकाई पर ‘आओ करें चरित्र निर्माण’ केंद्रित राम कथा सम्पन्न

सतना:- सकारात्मक भावों की सोच से गठित पवित्र पटल, संस्था हिंददेश परिवार की मध्यप्रदेश इकाई पटल पर संरक्षिका ममता श्रवण अग्रवाल के संयोजन में अठारह दिवसीय आनलाइन तत्व मय भव्य राम कथा “आओ करें चरित्र निर्माण” शानदार और भव्यता के साथ संपन्न हो गया।५ भी से २२ मई तक चले इस विशेष आयोजन में आ.दीप नारायण झा, डा.शेष पाल सिंह ‘शेष’, भूपेश प्रताप सिंह, डा.राजेंद्र तिवारी ‘मतंग’, हंसराज सिंह ‘हंस’, प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, डा.सत्य प्रकाश पाण्डेय, डा. हेरंब मिश्र, हरिनाथ शुक्ल ‘हरि’, श्रीकांत तैलंग,  डा.शिव दत्त शर्मा जी, रामकरण साहू “सजल”, आ.मंजीत कौर , डा.मुकेश अनुरागी जी, कुसुम शर्मा ,”कमल”, ममता श्रवण अग्रवाल, डॉ. मधुकर राव लारोकर “मधुर”, डा.अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’ ने तत्वमय रामकथाओं के माध्यम से श्रोताओं को रामचरितमानस के संपूर्ण प्रसंगों को विस्तार से रसास्वादन कराकर अभिभूत किया।      

तत्वमय भव्य रामकथा जनमानसरूपी रामकथारसिकों, श्रोताओं के सहयोग से अपनी सतत गति के साथ नियमित रूप से पूरे अठारह दिन चली। समापन समारोह उन्नीसवें दिन 23 मई को प्रसाद स्वरूप कथा मनीषियों को सम्मान पत्र के साथ अनेक श्रोताओं को अनुभवों, विचारों की अभिव्यक्तियों के साथ संपन्न हुई। जिसमे हमारे देश/विदेश के श्रोता गणों के साथ कथा मर्मज्ञ पूरे दिवस जुड़े रहे। ५ मई से प्रारंभ रामकथा प्रतिदिन शाम ७-७.४५ बजे तक या अधिक भी समय तक आनलाइन निर्बाध  गति से गतिशील रही।      

आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों संस्थापिका डा. अर्चना पाण्डेय ‘अर्चि’, महासचिव कुसुम शर्मा कमल,महाप्रभारी डॉ. मधुकर राव लारोकर मधुर, इकाई अध्यक्षा आशा जाकड़, प्रभा तिवारी ,अलका गुप्ता , संजय गुप्त , प्रयागराज इकाई अध्यक्ष हंसराज सिंह हंस, विशेष सहयोगी सुधीर श्रीवास्तव, संत कुमार सारथी,  सलाहकार बजरंगी लाल केजरीवाल, छत्तीसगढ़ इकाई अध्यक्षा रंजना श्रीवास्तव व अलंकरण कर्ता प्रभात राजपूत के अलावा सुभाष चंद्र चौरसिया ‘हेमू बाबू ‘, प्रभा तिवारी, अलका गुप्ता, संजय गुप्त, बसंत श्रीवास्तव, माधुरी निगम ,रंजना बिनानी, बबिता कुमारी, राजकरण सिंह ,साक्षी सिंह, आरती अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, राजबाला पुंडरीक, रितु गुप्ता, ललित सिंह, कमला उनियाल, शशिकला अवस्थी, प्रियंका अग्रवाल, श्रवण कुमार द्विवेदी, कुसुम सिंह अविचल, डा. रुप चंद्र शास्त्री, राम रतन यादव, देविका अमर ठकराल, डा. संजय श्रीवास्तव, संगीता चौबे पंखुड़ी, कमल किशोर, आदि की विशेष भूमिका रही।   

संयोजिका ममता श्रवण अग्रवाल ने आयोजन के बारे में बताया कि रामकथा का समापन २३ मई को पटल की वरिष्ठ पदाधिकारी पुष्पा बुलकरिया “मौसी जी ,”के  सुमधुर भजन एवम अन्य भक्तों के भजन गीत ,एवम समीक्षात्मक भावों की प्रस्तुतियों  व शब्दाभार स्वरूप प्रसाद के साथ किया गया।    

अंत में जय श्री राम, जय जय श्री राम के जयघोष के बीच राष्ट्रीय प्रचार सचिव, इकाई संरक्षिका/ अयोजिका  ममता श्रवण अग्रवाल जी ने सभी का सहयोग और समर्थन के लिए आभार, धन्यवाद प्रकट करते हुए कार्यक्रम का  समापन किया।